सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में साला-जीजा हैं। उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 02 अप्रैल को फरियादी निर्णय पुत्र सुरेन्द्र, निवासी-मानस नगर मकरोनिया परिवार के साथ सुबह रहली स्थित मंदिर में दर्शन करने गया था। शाम को वापस लौटकर घर आया तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान गायब था।
चोरी की शिकायत मिलने पर प्रकरण दर्ज करके पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र किशनलाल अहिरवार, उम्र 30 साल, निवासी-संतरविदास वार्ड, उदासी मोहल्ला नजर आया। आरोपी राजू के खिलाफ मकरोनिया थाने में पहले से करीब 20 चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी राजू की तलाश शुरू की।
उसकी लोकेशन सतना के मैहर में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम मैहर पहुंची और घेराबंदी करके आरोपी राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार और उसके साले लालू अहिरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के गहने, नकद और डॉलर बरामद किए गए हैं।