नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पाइप्ड नेचुरल गैस (क्कहृत्र) और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (ष्टहृत्र) के दाम तय करने के नए फॉर्मूले को मंज़ूरी दे दी है। गैस की कीमत को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के इंडियन बास्केट से जोड़ दिया गया है।
इस फैसले के बाद फिलहाल क्कहृत्र की करीब 10 प्रतिशत और ष्टहृत्र की कीमत में 5 से 6 रुपए प्रति किलो की कमी आने का अनुमान है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, घरेलू नेचुरल गैस की कीमत को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड कू्रड के साथ लिंक कर दिया गया है। गैस की कीमत अब भारतीय कू्रड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10 प्रतिशत होगा। ये हर महीने तय किया जाएगा।
इस तरह नया फॉर्मूला कंज्यूमर्स और प्रोड्यूसर्स दोनों के हितों के बीच बैलेंस बनाएगा। अभी, गैस की कीमतें न्यू डोमेस्टिक गैस प्राइसिंग गाइडलाइन्स 2014 के अनुसार तय की जाती थी और कीमतों में बदलाव 01 अप्रैल और 01 अक्टूबर को होता था।