गर्मियों का मौसम आ चुका है। इस मौसम में बढ़ते तापमान का असर पाचनतंत्र पर पड़ता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, वे पेट संबंधित बीमारियों का शिकार होजाते हैं। गर्मियों में पेट को सही रखने के लिए नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे पाचनतंत्र को मज़बूत रखने में मदद मिलती है। नींबू पानी में कार्ब्स, प्रोटीन, फॉस्फोरस, सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम, विटामिन ई, फोलेट आदि पोषकतत्त्व भी पाए जाते हैं। इन पोषकपोषकतत्त्वों की मदद से शरीर की रोग प्िरतरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है। गमियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भी नींबू पानी का सेवन फायदेमंद होता है।
पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे-कब्ज, एसिडिटी,पेट फूलना आदि को दूर करने के लिएनींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।
1. पेट में गैस हो तो पिएं नींबू पानी
पेट में गैस होने पर नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी में हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है। इससे गैस की समस्या दूर होती है। गर्मियों के दिनों में दिनभर में 1 से 2 गिलास नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।
2. कब्ज होने पर पिएं नींबू पानी
नींबू पानी का सेवन करेंगे तो हाजमा सही रहेगा। कब्ज की समस्या नहीं होगी। गर्मियों के मौसम में पेट में दर्द, एसिडिटी, खट्टी डकार, पेट में ऐंठन आदि समस्याओं को दूर करने के लिए एक गिलास पानी में नींबू का रस और काला नमक डालकर पी लें। कुछ ही देर में पेट से संबंधित शिकायतें कम होती महसूस होंगी।
3. हेल्दी डिटॉक्स ड्रिंक है नींबू पानी
नींबू पानी पेट के लिए डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है। इसका सेवन करने से पेट और आंतों की सफाई होजाती है। पेट में मौज़ूद विषैले तत्त्व, बीमारियों का कारण बनते हैं। इन खराब तत्त्वों को पेट से साफ करने के लिए हर दिन नींबू पानी का सेवन फायदेमंद माना जाता है।
4. उल्टी-मतली को रोके नींबू पानी
नींबू में मौज़ूद विटामिन और प्रोटीन की मदद से उल्टी और मतली यानी जी मिचलाने जैसे लक्षणों को रोकने में मदद मिलती है। कई लोगों को गर्मी के मौसम में सफर के दौरान उल्टी आती है। हीट स्ट्रोक के कारण भी उल्टी आ सकती है। ऐसे में एक गिलास नींबू पानी का सेवन फायदेमंद होता है। उल्टी-मतली रोकने के लिए एक गिलास पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पी सकते हैं।