Monday, November 25, 2024
Homeक्राईम न्यूज़बरामद हुई एक करोड़ की अवैध राशि, दो आरोपी गिरफ्तार

बरामद हुई एक करोड़ की अवैध राशि, दो आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद चुनाव आयोग अवैध धन और अन्य सामान के परिवहन पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, इसके बावजूद भी करोड़ों रुपए एक स्थान से दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है। दरअसल बेंगलुरु शहर के एसजे पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान सुरेश और प्रवीण के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ऑटो रिक्शा में रखे एक करोड़ रुपए की अवैध राशि के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों एचडी पार्क में कॉलिंगाराल बसस्टैंड के पास एक ऑटो से आ रहे थे। तभी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर ऑटो से एक करोड़ रुपये की की अवैध नकदी बरामद हुई।

राज्य में लागू है आचार-संहिता

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है, जिसमें उचित दस्तावेजों के बिना बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने की अनुमति नहीं है, तब भी लाखों-करोड़ों की नकदी बरामद की जा रही है। ज्ञातव्य है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक चरण में आयोजित किए जाएंगे। तो वहीं, मतगणना 13 मई को होनी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News