पुदीना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में सोडियम, पोटेशियम, प्रोटीन और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं। पुदीना की पत्तियां खाने के साथ इसका रस, चटनी, रायता और चाय भी बनाई जा सकती हैं। पुदीना खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ शरीर को हेल्दी रखने में भी मदद करता हैं। इसको खाने से पाचनतंत्र तंदरुस्त रहता है और इम्यूनिटी भी मज़बूत होती हैं। पुदीना एक नेचुरल हर्ब है, जो एसिडिटी, बदहजमी, अपच, गैस और जी मिचलाने की समस्या को आसानी से दूर करता हैं। पुदीना शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है और कई बीमारियों से भी शरीर को बचाता है।
पाचनतंत्र को करे मज़बूत
पुदीना खाने से पाचनतंत्र मज़बूत होने के साथ पाचन की प्रक्रिया भी तेज होती है। पुदीना में फाइटोन्यूट्रिएन्ट्स और एंटीऑक्सिडेंट तत्त्व पाए जाते हैं, जो खाना पचाने में मदद करते है और पेट में गैस एसिडिटी की समस्या को भी आसानी से दूर करते हैं। पुदीना की पत्तियां खाने से हाजमा ठीक होता है।
मुंह की बदबू को करे दूर
पुदीने के सेवन से मुंह की बदबू भी आसानी से दूर होती है और सांसों को ताजगी का अहसास होता है। इसका सेवन करने के लिए पुदीने के कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें। उसके बाद गुनगुना होने पर इस पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह की बदबू आसानी से चली जाती है।
सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
पुदीने के पत्ते खाने से सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। इसका सेवन करने के लिए पुदीने के पत्ते को सूंघे। ऐसा करने से सर्दी-जुकाम में होने वाली परेशानियां आसानी से दूर होती हैं। आप इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। 1 कप पानी में 10-12 पुदीने के पत्ते डालकर इसे उबालें और जब ये आधा रह जाएं, तो गुनगुना होने पर 1 चम्मच शहद डालकर पिएं।
सिरदर्द में राहत
पुदीने के पत्ते सिरदर्द को दूर करने में मदद करते हैं। इसके बाम या ऑयल का उपयोग करके माइग्रेन के दर्द में भी आराम मिलता है। पुदीने के पत्तों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो सिरदर्द को आसानी से दूर करते हैं।
वजन कम करने में मददगार
पुदीने के पत्तों के सेवन से वजन कम करने में मदद मिलती है। कई बार स्ट्रेस के कारण वजन तेजी से बढऩे लगता है। ऐसे में पुदीना के पत्तों के सेवन से ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस कम होता है, जिसकी वजह से वजन कम होने में मदद मिलती है।