Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश प्रदेशमाफिया मांग रहे हैं आज जान की भीख: योगी आदित्यनाथ

माफिया मांग रहे हैं आज जान की भीख: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव परिप्रेक्ष्य में आयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार के पैसे को बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुंचाना है, तो निकायों में भाजपा का पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा। पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया का मन बढऩे की वजह जातिवाद की राजनीति थी। जनता ने जब उस राजनीति को नकारा तो जो माफिया पहले सीना तानकर चलते थे, वह आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। जिन युवाओं के हाथों में पहले तमंचा लहराता था, सरकार आज उन्हें टैबलेट दे रही है। पूर्व में व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी और आज उन्हें 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा से सुरक्षित किया जा रहा है। यही परिवर्तन है, जिसे हर प्रदेशवासी महसूस कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में विश्वस्तरीय शहर बनने की क्षमता है। यहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था, अंडरग्राउंड केबलिंग व हर गली में स्ट्रीट लाइट हो और शहर शोहदों व कूड़े के ढेर से मुक्त होकर स्मार्ट, सुरक्षित व सुंदर दिखे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशी का जीतना बहुत ज़रूरी है।  

संकट में ख्याल रखने वाला ही सच्चा साथी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट में ख्याल रखने वाला ही सच्चा साथी होता है और भाजपा की संवेदनशील सरकार हर संकट में साथ खड़ी रही है। सुडान संकट पर जब पूरी दुनिया अभी सोच-विचार में डूबी है, तब मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक सकुशल अपने घर पहुंचा दिए गए। सरकार की यही संवेदनशीलता अफगानिस्तान, यूक्रेन, रूस संकट के दौरान भी देखने को मिली थी। इसी क्रम में कोरोनाकाल में लोगों को राहत देने के लिए मोदी सरकार के शानदार प्रयास का जिक्र भी उन्होंने किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News