जबलपुर। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और गुरुवार को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने हंगामा किया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ के मामले में बजरंग दल के प्रचारक सुमित सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया है।
इस सम्बंध में चर्चा है कि कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ और हंगामा कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने किया है। बजरंग दल कार्यकर्ता जब वहां प्रदर्शन करने पहुंचे, तभी भगवा वेशभूषा में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। साथ ही, दफ्तर में घुसकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बजरंग दल कभी भी इस तरीके की हरकतें नहीं करता।
घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के नेतागण कोतवाली थान पहुंचे और उन्होंने तोडफ़ोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।