सागर। सागर में 07 मई से सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया है। रविवार को नगरीय विकास एवं आवासमंत्री भूपेन्द्र सिंह न्यू आरटीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। शहर के 4 रूटों पर 12 सिटी बसें चलेंगी, जिनके 81 स्टॉपेज रहेंगे। नगरनिगम सागर में अमृत योजना के तहत सिटी बसों के संचालन के लिए स्वीकृत मार्गों पर किराया का भी निर्धारण हो चुका है।
संभागीय उप परिवहन आयुक्त ने तय रूट पर सफर करने पर यात्रियों के लिए किराया तय कर दिया है। 0 से 25 किलोमीटर तक के लिए 07 रुपए से 35 रुपए तक किराया तय किया गया है। सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को नगर निगम क्षेत्र और इससे लगे 25 किलोमीटर के दायरे में ही सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी गई है।