नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट ने 15 साल में अपने आवासों पर इतना पैसा खर्च नहीं किया, जितना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महज दो साल में अपने आवास पर खर्च कर दिया।
माकन ने यह बात रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने आपको आम आदमी होने का दिखावा करते हैं। एक ऐसा व्यक्ति जिसने आम आदमी की तरह मुख्यमंत्री रहने का शपथपत्र दिया और अब उसकी सरकार के अंदर भ्रष्टाचार के सारे रेकॉर्ड टूट गए।
माकन ने दावा किया कि केजरीवाल के महल पर मात्र 45 करोड़ नहीं खर्च हुए हैं, बल्कि जनता का 171 करोड़ रुपया खर्च हुआ है। वे भी कोविड के समय, जबकि दिल्ली में लोग ऑक्सीजन, हॉस्पिटल, बेड्स को तरस रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम के मकान के लिए 22 ऑफिसर्स फ्लैट्स में से 15 खाली करा दिए या तुड़वा दिए। ऑफिसर्स फ्लैट्स की कमी की भरपाई के लिए केजरीवाल सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 21 फ्लैट्स, टाईप 5 के खरीदे हैं, जिसकी हर एक की कीमत लगभग 06 करोड़ रुपया पड़ रही है। माकन ने कहा कि बजट में कहीं पर भी केजरीवाल के आवास को मुख्यमंत्री आवास बनाने का जिक्र नहीं है, जबकि संसद के बजट में प्रधानमंत्री आवास व अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री आवास लिखा होता है।