नई दिल्ली। खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन के प्रोत्साहन व महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू कर सकती है। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी की रिपोर्ट में फिर से सालाना सात से आठ सिलेंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत अधिक होने से एलपीजी कनेक्शन रखने वाले 50 फीसदी से अधिक घरों में जलावन के रूप में किसी न किसी अन्य संसाधन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एलपीजी सब्सिडी बंद होने से पहले सालाना 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। ऊर्जा, पर्यावरण व पानी से जुड़ी परिषद की इंडिया रेजीडेंशियल एनर्जी सर्वे के मुताबिक, देश के आम घरों में खाना पकाने के लिए साल भर में सात-आठ एलपीजी सिलेंडर की ज़रूरत होती है। सिर्फ सात-आठ सिलेंडर पर सब्सिडी देने से 12 सिलेंडर के मुकाबले सब्सिडी में 13-15 फीसदी की कमी आएगी।
यह भी सिफारिश की गई है कि जो लोग साल भर में सिर्फ तीन सिलेंडर की खपत करेंगे, उन्हें चार से सात सिलेंडर की खपत करने वालों से अधिक सब्सिडी दी जाएगी।