गर्मी के दिनों में मिलने वाला तरबूज शरीर ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है। तरबूज में लगभग 97 प्रतिशत पानी होता है। तरबूज का इस्तेमाल त्वचा पर करने से गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स जैसे- एक्ने, ड्राई स्किन, रैशेज, सन डैमेज आदि को दूर करने में मदद मिलती है। तरबूज में अनेक पोषकतत्त्व पाए जाते हैं। यह फल त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करता है। गर्मी में तरबूज को स्किन पर फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप तरबूज से पाँच तरह के फेस पैक बना सकते हैं।
1. तरबूज फेस पैक
तरबूज के काट लें और तरबूज के गूदे को कटोरी में इक कर लें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में सन डैमेज, एक्ने, डार्क स्पॉट्स की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
2. तरबूज और दूध
तरबूज के पल्प में दूध मिलाएं। इस फेस पैक में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। फेस पैक को लगाकर 20 मिनट रखें, इसके बाद त्वचा को साफ कर लें।
3. तरबूज और नींबू
नींबू से त्वचा के डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलेगी। तरबूज के गूदे में नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को त्वचा पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें।
4. तरबूज और खीरा
तरबूज और खीरे को मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे और तरबूज के गूदे को मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
5. तरबूज और दही
तरबूज और दही को मिलाकर फेस पैक तैयार करें। फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच तरबूज का रस मिलाएं, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें।
गर्मी में सन डैमेज के कारण त्वचा मुरझा जाती है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा पर निखार आएगा।