जबलपुर। एक लम्बे समय से मध्यप्रदेश में रेत और अन्य खनिज सम्पदा का अवैध उत्खनन चल रहा है, इस बीच राज्य सरकार ने अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए तमाम कोशिश की सफलता नहीं मिली, लिहाजा अब राज्य सरकार अब अवैध परिवहन को रोकने के लिए आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस की मदद लेने जा रही है। इस आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस पर आधारित मानव रहित चैकपोस्ट बनाए जाएंगे।
प्रदेश के खनिजमंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के भरोसे लंबे समय से चेक पोस्ट चले आ रहें थे पर अवैध खनन परिवहन में कही से भी कमी नही आई ऐसे में सरकार अब नई कवायद शुरू करने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज विभाग के तमाम बैरियर्स को हाईटैक बनाया जा रहा है।
विभाग के बैरियर्स को आर्टिफीशियल इंटैलीजेंस वाली इलैक्ट्रॉनिक डिवाईज़ से लैस किया जा रहा है, इससे खनिज विभाग के बैरियर पर पहुंचने वाले वाहनों को स्कैन किया जाएगा, इससे वाहनों में भरे खनिज का वज़न और रॉयल्टी से जुड़ी पूरी जानकारी खनिज विभाग के सिस्टम में पहुंच जाएगी। खनिजमंत्री का दावा है कि ऐसा होने से केवल वही वाहन बैरियर से पार हो पाएंगे, जो नियमों के मुताबिक उत्खनन के बाद तय मात्रा में ही खनिज का परिवहन कर रहे है।