दमोह। सागर लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत पटेरा कार्यालय में पदस्थ मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त रिश्वत की राशि पटेल ने ग्राम पंचायत में स्टोन ग्रेडिंग बॉल का बंद काम चालू कराने के लिए फोटो वेरीफाइड करने के बदले में ली थी। उसने दो फाइलें वेरीफाइड करने के लिए 15-15 हज़ार रुपए की राशि मांगी थी, जिसमें से 10 हजार रुपए की राशि वह पहले ही ले चुका था।
जानकारी के अनुसार, शिकारपुरा पंचायत के सरपंच आनंद सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। सरपंच आनंद सिंह ने शिकायत में बताया था कि उसे स्टोन ग्रेडिंग बॉल स्वीकृत हुआ था, जिसका कार्य बंद था। कार्य प्रारंभ कराने के लिए फाइल बनी और उस कार्य की फोटो, पोर्टल पर कार्यालय ग्राम पंचायत द्वारा डाली गई। उन फोटो को वेरिफाई करने के लिए अतिरिक्त कायक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल द्वारा 1 प्रतिशत की राशि की मांग की गई है। जिस पर 10 हजार रुपए 16 मई को दिए गए, इसके बाद भी जनपद पंचायत के चक्कर लगाने पड़ रहे थे और एपीओ द्वारा 20 हजार की बाकी रकम की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त सागर से की गई। जिसके बाद गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने एपीओ को रिश्वत की रकम 20 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सरपंच द्वारा 5-5 सौ के नोट दिए गए थे। टीम में इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक बीएम द्विवेदी आदि शामिल रहे।