Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयराजस्व विभाग के दो भ्रष्ट कर्मचारी बेनकाब

राजस्व विभाग के दो भ्रष्ट कर्मचारी बेनकाब

रीवा। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के दो भ्रष्ट कर्मचारियों को बेनकाब कर दिया है। बताया गया कि गुरुवार को जमीन का सीमांकन करने के एवज में एक किसान से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को ट्रेप किया गया है, वहीं राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन करवाने के नाम पर 1000 रुपए पहले ही रिश्वत लेने के आरोपी में राजस्व निरीक्षक को भी आरोपी बनाया गया है।  

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के अनुसार, फरियादी सलमान खान, निवासी ग्राम-मनिकाडाढ़ का रहने वाला है। उसकी कोटा हल्का तहसील जवा थाना पनवार में पुस्तैनी कृषि जमीन है। सीमांकन आवेदन देने के बाद नीरज शुक्ला राजस्व निरीक्षक वृत्त डभौरा तहसील जवा ने 1000 रुपए की रिश्वत ले ली। इसके बाद भी सीमांकन नहीं कर रहा था। ऐसे में पीडि़त परेशान हो गया। परेशानी के आलम में पीडि़त किसान पटवारी विनोद सिंह से संपर्क किया। तब कोटा हल्का के पटवारी ने 3 हजार की रिश्वत मांगी। जिसके बाद पीडि़त शिकायत लेकर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा। फरियाद सुनकर एसपी ने ट्रैपिंग का दिन गुरुवार नियत कर लोकायुक्त की टीम डभौरा स्थित पटवारी के किराये के मकान में भेजी। जैसे ही पीडि़त रकम देकर बाहर लौटा। वैसे ही पटवारी को लोकायुक्त ने दबोच लिया है।

 लोकायुक्त संगठन की विशेष पुलिस स्थापना इकाई रीवा ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News