नई दिल्ली। सात राज्यों में पानी की कमी का सामना कर रहीं 8220 ग्राम पंचायतों में चलाई जा रही अटल भूजल योजना 2025 के बाद भी अगले दो साल तक जारी रहेगी। योजना की राष्ट्रीय संचालन समिति की चौथी बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
अटल भूजल योजना गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के 80 जि़लों में चलाई जा रही है। जल संसाधन विभाग के सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में गत दिवस हुई बैठक में इस योजना की समग्र प्रगति की समीक्षा की गई और राज्यों से जल सुरक्षा योजना के तहत दिए गए सुझावों को तेजी से लागू करने के लिए कहा गया।