नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और कोर्ट में इसकी सुनवाई भी हो रही है। पहलवान इसकी मांग काफी लंबे समय से कर रहे थे। इसी बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नाबालिग की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर जवाब मांगा है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नाबालिग शिकायतकर्ता और उसके पिता को नोटिस जारी किया है और एक अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है इसके साथ ही कोर्ट ने पॉक्सो केस में दिल्ली पुलिस के द्वारा पॉक्सो एक्ट रद्द करने पर विचार किया और इस मामले पर जवाब मांगा है।
यौन उत्पीडऩ के नहीं मिले सबूत
कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों को डराने-धमकाने और यौन शोषण का आरोप लगाया था। काफी लंबे समय तक धरना देने के बाद दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किये थे, जिनमें एक मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। बाद में जांच के बाद पुलिस को नाबालिग के साथ यौन उत्पीडऩ के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले और शिकायतकर्ता और उसके पिता बयान से भी पलट गए। इसी कारण पुलिस ने कोर्ट से पॉक्सो केस रद्द करने की मांग की है।