जबलपुर। जबलपुर में रक्षा मंत्रालय की जीआईएफ फैक्ट्री यानि ग्रे आयरन फाउंड्री को थाउजेंड पाउंडर बम की बॉडी बनाने में बड़ी कामयाबी मिली है। पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया जा रहा ये बम इतना विध्वंसक है कि इसके एक हमले से दुश्मन देश की धरती थर्रा सकती है। 450 किलो वज़नी थाउजेंड पाउंडर बम के एक वार से ही पूरी की पूरी इमारत, रन वे और छोटे एयरपोर्ट को भी उड़ाया जा सकता है।
सूत्रों ने जानकारी दी कि इंडियन एयरफोर्स ने जीआईएफ को पहली खेप में 500 थाउंजेंड पाउंडर बमों का ऑर्डर दिया गया है, जिसकी बॉडी के 5 प्रोटोटाईप फैक्ट्री ने सफलता से बना लिए हैं। इन प्रोटोटाईप बमों को बारुद की फिलिंग के लिए जबलपुर में ही स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया रवाना किया गया है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में बारुद की फिलिंग के बाद इन विध्वंसक बमो को एयरफोर्स के सुपुर्द कर दिया जाएगा। विदित हो कि कि थाउजेंड पाउंडर बमों को एयरफोर्स के फाईटर प्लेन्स की मदद से दुश्मनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर गिराया जाता है.. जहां ये बम गिरता है वहां दो से ढाई मीटर गहरा गड्ढ़ा हो जाता है और चारों तरफ तबाही फैल जाती है।