नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति सन 2020 को लागू हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शिक्षा महाकुंभÓ का उद्घाटन किया। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अवसर पर रविवार को केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्रों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया गया, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर हुआ।
शिक्षा ही देश का भाग्य बदल सकती है
29 जुलाई, दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ता$कत रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसे हासिल करने में शिक्षा की अहम भूमिका है।