Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीय4.50 करोड़ बजट 31.40 करोड़ पहुंचा, लेकिन 17 साल बाद भी जेल...

4.50 करोड़ बजट 31.40 करोड़ पहुंचा, लेकिन 17 साल बाद भी जेल भवन का निर्माण अधूरा

भिंड। जिला मुख्यालय पर रतनूपुरा के पास गत 17 साल से बन रही जेल भवन का निर्माण अभी भी अधूरा है, इसका जवाब तो सरकार या निर्माण एजेंसी ही दे सकते हैं। गौरतलब है कि  21 जून 2006 को शहर में जिला जेल के लिए 4.50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। निर्माण एजेंसी से काम शुरू किया, लेकिन किन्हीं कारणों से काम रोक दिया गया। इसके बाद 17 जनवरी 2008 में निर्माण के लिए बजट की राशि 448 लाख और बढ़ाई गई। कुल बजट 898.55 लाख रुपये हो गया था, लेकिन इस बजट में भी जिला जेल का काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में एक बार फिर से जेल का निर्माण कार्य रोक दिया गया। 6 जून 2016 को हुई बैठक के अनुमोदन के बाद वर्ष 2016-17 में जिला जेल के शेष कार्यों के लिए वित्तीय व्यय समिति ने 23 करोड़ 13 लाख 52 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। बावजूद 6 सालों में जेल का काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में सितंबर 2021 को निर्माण एजेंसी पीआइक्यू ने बजट 23.13 लाख की जगह 8.27 करोड़ बढ़ाकर 31 करोड़ 40 लाख रुपये की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अभी तक शासन से बजट स्वीकृत नहीं किया गया है। पीआइक्यू ईई अधिकारी का कहना है, कि बजट स्वीकृत होते ही जिला जेल में निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News