नई दिल्ली। ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को खालिस्तान समर्थकों के ख़्िालाफ अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए 95 हज़ार पौंड का एक फंड आवंटित किया है। यह हाल के वर्षों में किसी खास समूह के ख़्िाला$फ तैयारियों के लिए ब्रिटिश सरकार की तरफ से की गई अनोखी घोषणा है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इसकी घोषणा भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टाम टुगेंडहाट ने विदेशमंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के बाद की।
ब्रिटिश सुरक्षामंत्री की मुलाकात एनएसए अजीत डोभाल व देश की सुरक्षा एजेंसियों से भी हुई। बताया गया है कि भारत की तरफ से खालिस्तान समर्थकों की तरफ से चलाए जा रहे भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर ब्रिटेन के समक्ष मुद्दा फिर से विस्तार से उठाया गया है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन स्थित खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां पिछले दो वर्षों के दौरान काफी बढ़ गई है और इसका असर भारत के साथ उसके रिश्तों पर भी कई बार दिखाई दिया है। भारत की तरफ से चिंता जताने के बावजूद खालिस्तान समर्थक संगठनों ने भारतीय उच्चायोग पर हमला करने की कोशिश भी की है। भारत द्वारा इस पर चिंता जताने पर ब्रिटिश सरकार ने खालिस्तान समर्थकों के ख़्िाला$फ सख़्ता कार्यवाही करने का मन बना लिया है।