Wednesday, November 27, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारदेश ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

देश ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

नई दिल्ली। देश को स्वतंत्र हुए 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 15 अगस्त, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10वीं बार तिरंगा फहराया। इस अवसर पर 21 तोपों की सलामी दी गई।

प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन आज आज़ादी का पर्व मना रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। देश की आज़ादी की जंग में जिस-जिस ने बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है, मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन, उनका अभिनंदन करता हूं। 

मणिपुर के लोगों के साथ है देश 

पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है, मणिपुर के लोगों ने कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उसको आगे बढ़ाएं। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा। केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News