जबलपुर। जबलपुर जि़ले में खाद्यान्न के रखरखाव में लापरवाही के कारण 35 करोड़ रुपये से अधिक का खाद्यान्न सड़ जाने का मामला प्रकाश में आया है। अब इस खाद्यान्न को नीलाम करने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम (नान) और वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन (डब्ल्यूएचएलसी) तैयारी कर रहा है। विदित हो कि नान और डब्ल्यूएचएलसी की अनुशंसाओं पर गौर करें तो जि़ले के करीब दो दर्जन गोदामों में रखा खाद्यान्न अखाद्य श्रेणी का हो चुका है।