Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशब्रिक्स समिट में मिले मोदी और जिनपिंग

ब्रिक्स समिट में मिले मोदी और जिनपिंग

लद्दाख में तनाव कम करने पर सहमत हुए दोनों नेता : ब्रिक्स में शामिल होंगे 6 नए मेंबर  

जोहान्सबर्ग, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में 15वीं ब्रिक्स समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिले और दोनों नेताओं के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत भी हुई। बाद में फॉरेन सेक्रेटरी विनय क्वॉत्रा ने कहा कि मोदी और जिनपिंग इस बात पर सहमत हुए हैं कि लद्दाख में सैन्य तैनाती कम की जाएगी और तनाव कम किया जाएगा। इस बारे में बातचीत करने वाले दोनों देशों के अफसरों से इस प्रोसेस को तेज करने को कहा जाएगा।

दूसरी तरफ, ब्रिक्स संगठन में जुडऩे के लिए 06 नए देशों को न्योता दिया गया है। इनमें अर्जेंटीना, सऊदी अरब, ्रश्व, मिस्र, इथियोपिया और ईरान शामिल हैं। ये 01 जनवरी 2024 से क्चक्रढ्ढष्टस् के परमानेंट मेंबर बन जाएंगे।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News