Sunday, November 24, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारजी-20 सम्मेलन की सुरक्षा के लिए चाक-चौबन्द व्यवस्था

जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा के लिए चाक-चौबन्द व्यवस्था

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा तैयारियों को दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। शनिवार को दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अबतक की सबसे बड़ी रिहर्सल की और सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया। सुबह से देर रात तक तीन बार कारकेड के साथ रिहर्सल की गई।

जिस समय राष्ट्राध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी विभिन्न आयोजन स्थलों पर जाएंगे, उसी समय के अनुरूप कारकेड के साथ अलग-अलग समय में रिहर्सल की गई। रिहर्सल में एसपीजी, एनएसजी, आइबी, सीआरपीएफ, एयरफोर्स व सीआइएसएफ आदि सभी एजेंसियां शामिल थीं।

मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त

सुरक्षा अभ्यास का जाएजा लेने के लिए पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सुबह आठ बजे ही दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे। वे वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर व कंट्रोल रूम में बैठकर स्क्रीन को देखकर लगातार सुरक्षा अभ्यास का पल-पल का जायजा लेते रहे।

बेहद मज़बूत सुरक्षा

दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों व पैरा मिलेट्री के साथ मिलकर बेहद मज़बूत तरीके से सुरक्षा का खाका तैयार किया है, जिसे कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। सुरक्षा बंदोबस्त इस तरह किए गए हैं, ताकि आम लोगों को अधिक दिक्कत न आए। बड़ा आयोजन होने के कारण दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों के लिए छुट्टियां रद्द कर दी है। दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News