रबात। मोरक्को में शुक्रवार को देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। धरती के कंपन से कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।
बताया जाता है कि जोरदार भूकंप के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घर छोड़कर भाग गए। भूकंप के कारण ऐतिहासिक इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और बिजली की कटौती भी हो गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप रात 11:11 बजे मार्राकेश से 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप से अब तक लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।