लखनऊ। जल जीवन मिशन के तहत गांव में घरेलू कनेक्शन देने के मामले में उत्तरप्रदेश देश में नंबर एक हो गया है। अब तक 1.80 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल मिल चुका है। यह नल कनेक्शन देने के कुल लक्ष्य का करीब 69 प्रतिशत है। एक अप्रैल 2020 को उत्तरप्रदेश 13वें स्थान पर था, वहीं इस वर्ष अप्रैल में तीसरे पायदान पर था। पिछले छह माह में तेजी से घरेलू नल कनेक्शन देने के कारण अब प्रदेश पहले स्थान पर आ गया है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि इसमें अच्छा काम हो रहा है, भविष्य में भी इसी तरह अच्छे परिणाम आने चाहिए।