मथुरा। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़्ाारिज करते हुए कहा कि अगर सर्वे से दिक्कत है तो प्रॉपर तरीका अपनाएं, इसके बाद सुनवाई पर विचार किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सर्वे का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ शाही ईदगाह मस्जिद और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह की 13.37 एकड़ विवादित ज़मीन का कोर्ट कमिश्नर सर्वे करेंगे। यह सर्वे वाराणसी की ज्ञानवापी में मई 2021 में हुए कमिश्नर सर्वे की तरह होगा। इसमें कोर्ट कमिश्नर की टीम वहां जाकर सबूत जुटाएगी और रिपोर्ट देगी।