सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रथम रविवार को बालसंजीवन विद्यालय, कटरा बाज़ार, सागर में मा
सिक महाआरतीक्रम संपन्न किया गया।
समापन अवसर पर संगठन की जि़लाध्यक्ष लीला सेन जी ने कहा कि ‘परम पूज्य गुरुवरश्री की विचारधारा पर चलकर देश के करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है और अधिकांश समाज नशे-मांसाहार से मुक्त होकर चरित्रवान्, चेतनावान् और पुरुषार्थी जीवन जी रहा है।Ó भगत सिंह लोधी जी ने कहा कि ‘आप कितने भी अनुष्ठान कर लें, लेकिन यदि आप और आपका परिवार नशे-मांसाहार से मुक्त नहीं है, चरित्रवान् नहीं है, तो अनुष्ठानों का लाभ किसी को भी नहीं मिलेगा।Ó
संगठन के जि़लाध्यक्ष अरविंद दीक्षित जी ने कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों और समस्त जि़लेवासियों का आवाहन किया कि आगामी दिनांक 10,11 $फरवरी 2024 £को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का लाभ अवश्य लें। अंत में सभी भक्तों ने शक्तिजल और प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन सिंह लोधी जी और आए हुए भक्तों के प्रति आभार प्रदर्शन रामलाल रजक जी ने किया।