Saturday, November 23, 2024
Homeधर्म अध्यात्ममाँ की भक्ति में डूबकर सिद्धाश्रम में मनाया गया मकर संक्रान्ति पर्व

माँ की भक्ति में डूबकर सिद्धाश्रम में मनाया गया मकर संक्रान्ति पर्व

संकल्प शक्ति। पूरे देश में मकरसंक्रांति का पर्व उल्लास-उमंग के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश के शहडोल जि़ले के ब्यौहारी अनुविभाग क्षेत्र में सिद्धाश्रम सरिता के तीर पर स्थित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में भी दिनांक 15 जनवरी 2024 को मकरसंक्रान्ति पर्व हर्षोल्लापूर्वक मनाया गया। देश के अनेक क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सिद्धाश्रम सरिता में स्नान करके सिद्धाश्रम स्थित मूलध्वज साधना मंदिर में माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की पूजा अर्चना की और श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ मंदिर में माता जगदम्बे का गुणगान करने के साथ ही ऋषिवर सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के श्रीचरणों पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करके अतिआनन्दित हुए। इस पावन अवसर पर सभी ने सिद्धाश्रम में संचालित अन्नपूर्णा भंडारे में खिचड़ी और दहीबड़े महाप्रसाद के रूप में ग्रहण किया।

गौरतलब है कि सूर्य के उत्तरायण होने पर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल में मकरसंक्रांति का पर्व मनाया जाता है, जबकि तमिलनाडु समेत अन्य दक्षिणी राज्यों में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण तथा बिहू का पर्व असम में मनाया जाता है। 

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News