Wednesday, November 27, 2024
HomeHomeभारत विकसित कर रहा है 120 और 200 कि.मी. रेंज के रॉकेट

भारत विकसित कर रहा है 120 और 200 कि.मी. रेंज के रॉकेट

नई दिल्ली। स्वदेशी हथियार प्रणाली के निर्यात की दिशा में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। दो दक्षिण अमेरिकी देशों ने स्वदेशी पिनाक मल्टी बैरल राकेट लांचर खरीदने में रुचि दिखाई है। इसके लिए डीआरडीओ पिनाक श्रेणी के दो ऐसे राकेट लांचरों को विकसित करने पर काम कर रहा है, जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर और 200 किलोमीटर होगी।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार भारत को पहले ही पिनाक एमबीआरएल का निर्यात अर्मेनिया को करने में सफलता मिली है। अब दो दक्षिण अमेरिकी देशों ने पिनाक की क्षमताओं को देखते हुए इसमें रुचि ली है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्मित इस शस्त्र प्रणाली का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) नए राकेटों को विकसित करके उनका उत्पादन करेगा। इन्हें पीपीटी माडल के तहत विकसित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News