नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने करीब एक महीने की सघन जांच के बाद इस नेटवर्क के लालनगैहौमा नाम के शीर्ष तस्कर को मिजोरम की राजधानी आइजोल से गिरफ्तार किया है।
एनआईए के अनुसार, तस्करी का यह नेटवर्क गुजरात, राजस्थान, कश्मीर समेत पूरे उत्तर-पूर्व के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क अपराधियों के साथ आतंकी और अलगाववादी ताकतों के लिए काम करता है और उन्हें अब तक हथियार और गोला बारूद की बड़ी खेप मुहैया कराता रहा है। यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सक्रिय देशविरोधीतत्त्व भी इस नेटवर्क से हथियार लेते रहे हैं।
मणिपुर में कूकी और मैतेई समुदायों के बीच हुई हिंसा में बड़ी मात्रा में विदेशी हथियार इस्तेमाल किए गए थे। पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना ने पाया कि उपद्रवी जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे, वे उन्हें सीमा पार से आपूर्ति कराए गए थे। एनआईए ने 26 दिसंबर 2023 को मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू की थी।