मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में दहेज के दो लाख रुपए नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों के चेहरे को तेजाब से जलाया गया है। महिला के परिवार का आरोप है कि वो अक्सर 02 लाख रुपए के लिए परेशान करता था। मारपीट भी करता था। गुस्से में आकर उसने तीनों की हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया।
तीनों के शव शुक्रवार को गायघाट स्थित बागमती नदी के बगल में एक गड्ढे में मिले थे। तीनों शवों की पहचान हो गई है। एक महिला है और दो उसके बच्चे हैं। मृत महिला की पहचान गायघाट की नीतू कुमारी (28), उसका बेटा सुजीत (06) और बेटी गंगा कुमारी (04) के रूप में हुई है।
महिला के मायके वालों ने पति दीपक साह समेत अन्य ससुराल वालों पर हत्या कर लाश को फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। मृत महिला की मां का कहना है की दो लाख रुपए दहेज की मांग दामाद द्वारा किया जा रहा था। नहीं देने के कारण बेटी और नाती और नतनी की हत्या की गई है। उन्होंने बच्चों को तेजाब से भी जला देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
जल्द ही पकड़े जायेंगे आरोपी: एसएसपी
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर थानेदार को निर्देश दिया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़ जायेंगे को पकड़ लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण सामने आयेगा।