नई दिल्ली। हिंद प्रशांत क्षेत्र में चार देशों (अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया) के क्वाड संगठन के बाद भारत और अमेरिका अब पश्चिमी एशिया में एक नए तरह के क्वाड को परवान चढ़ा रहे हैं। इसमें इन दोनों देशों के अलावा इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सदस्य होंगे। इसे आइ2यू2 (इंडिया-इजरायल और यूएई-यूएसए) नाम दिया गया है। इसके प्रमुखों की पहली बैठक अगले महीने होने वाली है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट और यूएई के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायेद शामिल होंगे। बैठक में चारों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर खास तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है।