नई दिल्ली, संकल्प शक्ति। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। एक आरोप भाजपा लगाती है, तो दूसरा आरोप आम आदमी पार्टी मढ़ देती है। हो-हल्ला इस तरह कि दोनों के द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए आरोप शत-प्रतिशत सत्य हैं। इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप के बीच, आप और भाजपा विधायकों ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पूरी रात धरना-प्रदर्शन किया। आप विधायकों ने पूर्व के एक भ्रष्टाचार को उज़ागर करते हुए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा के भीतर धरना दिया।
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने विधानसभा के भीतर उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- रुत्र 2016 में खादी और ग्रामोद्योग विभाग के चेयरमैन थे, उस वक्त उन्होंने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। वहीं, भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की।
आप का आरोप है कि विनय कुमार सक्सेना ने खादी और ग्रामोद्योग विभाग के चेयरमैन रहते अपने कर्मचारियों पर 1,400 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलने के लिए दबाव डाला था।