नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सांसदों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने पर विवाद बढ़ता देखकर शुक्रवार को अपने पत्र को वापस ले लिया है। एम्स में मौज़ूदा सांसदों के लिए चिकित्सा देखभाल व्यवस्था के संबंध में एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास का पत्र तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। दरअसल, फोर्डा, एफएआइएमए सहित रेजिडेंट डाक्टरों के कई संगठनों ने एम्स प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध किया था।
एम्स प्रशासन के नवीनतम पत्र में कहा गया है कि एम्स में संसद सदस्यों के लिए चिकित्सा व्यवस्था पर 17 अक्टूबर के पत्र को तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया माना जा सकता है। इसके बाद डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा कि कारण, तर्क और संकल्प की आवाज़ एक बड़ा बदलाव ला सकती है।