सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम रविवार को वाल संजीवन विद्यालय, प्लेट फार्म नं 2 के सामन,े कटरा बाज़ार, सागर में मासिक महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया।
समापन अवसर पर संगठन के जि़ला संगठनमंत्री विनय सेन जी ने कहा कि आज ही समाज को सही राह दिखलाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आरतीक्रम, मासिक महाआरतीक्रम और श्री दुर्गाचालीसा पाठ के अनुष्ठान कराकर लोगों को नशामुक्त, मांसाहारमुक्त एवं चरित्रवान् बनाने का प्रयास किया जा रहा है। परम पूज्य गुरुवरश्री ने जो लक्ष्य ठाना है, उसमें हम और आप जनकल्याण की यात्रा तय कर रहे है, तो यह हमारा सौभाग्य है। निरन सिंह जी ने कहा कि लगभग सभी राजनैतिक पार्टियाँ महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। आज जितनी भी पार्टियां है, नारी समाज के सम्मान की बातें तो करती रहती है, जबकि वही राजनैतिक पार्टियां उनके पतियों और बच्चों को शराबी बनाती हैं और फिर वे लोग अपने घर जाकर महिलाओं को प्रताडि़त करते हैं।
संगठन के जि़लाध्यक्ष अरविंद दीक्षित जी ने गुरुभाई-बहनों से आग्रह किया कि जब आप लोग महाआरती में आते है, तो नये भक्तों को भी साथ लेकर आयें, ताकि उन्हें भी माता जगदम्बे की कृपा मिल सके। अंत में उपस्थित भक्तों के प्रति सुरेन्द्र पटेल जी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जीवन सिंह जी ने किया।