डिण्डौरी। सनातनधर्म की रक्षा एवं सम्पूर्ण देश को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 22-23 अप्रैल को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, डिण्डौरी में 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में गुरुवर और माँ के जयकारे लगवाए गए।
समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धाश्रमरत्न पूजा शुक्ला जी ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि ”हमें अनीति-अन्याय-अधर्म के विरुद्ध और नशे के व्यापार के विरुद्ध मुखर होकर अपनी आवाज़ उठाना है। अपने धर्म के प्रति एकनिष्ठ रहिए। अगर इस युग में समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने का कोई साधन है, तो वह है माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की साधना और इससे सरल और सहज कोई साधना है ही नहीं। इतना ही नहीं हर मनुष्य को अपने मूल तीन कर्तव्यों-धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा और मानवता की सेवा करने के प्रति सजग रहना चाहिये।
भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रमरत्न आशीष शुक्ला (राजू भइया) जी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं का यह संकल्प है कि ”हमें आत्मकल्याण के साथ ही जनकल्याण करना है। आप सभी लोगों के अन्दर आत्मचेतना समाहित है, जिसके बल पर असम्भव से असम्भव कार्य को किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी आत्मा की जननी माता भगवती की नित्यप्रति साधना-आराधना करने के साथ ही नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान्, चेतनावान्, परोपकारी व पुरुषार्थी जीवन धार्य करना होगा।
जब आपको कहीं सहारा न मिले, आपकी समस्याओं का समाधान न हो रहा हो, तो पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम आएं और श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ मंदिर में बैठकर एकाग्रमन से ‘माँ का गुणगान करें, निश्चय ही आपकी आत्मचेतना जाग्रत् होगी और समस्याओं के निदान का मार्ग प्रशस्त होगा।
उद्बोधनक्रम के पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने शक्तिजल और प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाया।