ब्यौहारी, शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधवार को ब्यौहारी पहुँचे और एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंच से लाड़ली लक्ष्मी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस सत्र में बाणसागर में कॉलेज खोल दिया जाएगा और ब्यौहारी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। बाइपास और रिंग रोड भी बनाई जायेंगी।
आवेदन के कोई रुपए न दें
उन्होंने कहा कि बहनों को मैं हर महीने एक हज़ार रुपए दूंगा। मेरी वो सभी बहनें इसमें पात्र होगी, जिनकी महीने की आमदनी 20 हज़ार से कम होगी। जिन बहनों के फॉर्म नहीं भरे हैं। कलेक्टर और कमिश्नर देख लें। कोई बहन इसमें छूटे नहीं। 30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे। आवेदन भरवाने के कोई पैसे मांगे तो 181 पर कॉल कर देना मैं उसे जेल भिजवाऊंगा। आवेदन नि:शुल्क होंगे।