पुष्पराजगढ़। नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् व चेतनावान् समाज के निर्माण एवं समाज को ‘माँ’ की अलौकिक ज्योति से प्रकाशित करने के लक्ष्य को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 29-30 अप्रैल को लीला टोला, तह.-पुष्पराजगढ़, जि़ला-अनूपपुर में 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘माँ’-गुरुवर के जयकारों व शंखध्वनि से की गई।
समापन बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धारमरत्न संध्या शुक्ला जी ने कहा कि ”माँ-गुरुवर के चरणों पर केवल भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति की कामना करें। आप कहेंगे कि इससे जीवन तो चल नहीं जायेगा, जीवन को संचालित करने के लिए धन बहुत ज़रूरी है। अरे, भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति के बल पर आप जो चाहें, वह प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको भक्ति मिल जाए, तो इसमें जो शान्ति है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का चिन्तन है कि ‘एक बार ज्ञानी भटक सकता है, लेकिन भक्त कभी नहीं भटक सकता।’ यदि भक्ति मिल जाए, तो आपको कोई नहीं भटका सकता।
आपको कौन सा ज्ञान प्राप्त करना है? ज्ञान वह प्राप्त करना है, जो आपको परम पूज्य गुरुवरश्री बतला रहे हैं और वह ज्ञान है, आत्मज्ञान। जिसे आत्मज्ञान प्राप्त होगया, उसे कोई भी, किसी भी प्रकार का अभाव नहीं व्याप सकता। धर्मग्रन्थों को तो कोई भी रट सकता है। धर्मग्रन्थों को रट लेने से कोई आत्मज्ञानी नहीं बन सकता, बल्कि उनमें जो बताया गया है, उस पथ पर चलने की ज़रूरत है।
आत्मशक्ति की कामना इसलिए करें कि जब जीवन में भक्ति मिल गई, ज्ञान मिला गया, तो जीवकोपार्जन के लिए, धर्मपथ पर बढऩे के लिए आपकी आत्मशक्ति प्रबल होनी चाहिए। आत्मशक्ति के बल पर आप बड़ा से बड़ा कार्य कर सकते हैं।”
शक्तिस्वरूपा बहन ने कहा कि ”परम पूज्य गुरुवर ने हमें भक्ति और ज्ञान के पथ पर बढ़ाते हुए वह आत्मशक्ति प्रदान की है कि आज हम समाजसुधार के लिए, लोगों के मन को प्रकाशित करने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर जा रहे हैं। इस अनुष्ठान के माध्यम से लोगों को नशे-मांसाहार से मुक्त होने और चरित्रवान्, जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं, ताकि सभी का जीवन समृद्ध हो सके। आँधी, तूफान, भीषण गर्मी, बरसात, हर स्थिति में हम जनजागरण से पीछे नहीं हटते। गुरुदेव जी ने कहा है कि ‘चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए, कभी कर्मपथ से पीछे नहीं हटना।’ यह आत्मशक्ति हमारे अन्दर गुरुवर ने भरी है।”
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी ‘अनूप’ जी ने सद्गुरुदेव जी महाराज के द्वारा प्रदत्त त्रि-धाराओं के जनकल्याणकारी लक्ष्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि ”पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम पर दिनांक 22, 23, 24 अक्टूबर 2023 को आयोजित शक्ति चेतना जनजागरण शिविर में तीसरे चरण का महाशक्ति शंखनाद होगा। दो चरणों में सम्पन्न हो चुके महाशक्ति शंखनाद ने देश में परिवर्तन की लहर फूँक दी है और तीसरे चरण का महाशक्ति शंखनाद, समाजसुधार के क्षेत्र में क्रान्ति की लौ फूँक देगा। सम्पन्न हो चुके दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सान्निध्य में एक लाख से अधिक धर्मयोद्धा शंखनाद करेंगे। आप लोग भी शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर अष्टमी, नवमी व विजयदशमी पर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयाजित शिविर में पहुँचकर इस अनुपम अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।”