Sunday, September 22, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारबीएसएफ ने किया हथियारों से भरा बैग बरामद

बीएसएफ ने किया हथियारों से भरा बैग बरामद

अमृतसर। पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की एक और प्रयास को असफल कर दिया है। बीएसएफ ने गुरुवार को फिरोजपुर से हथियारों से भरा बैग बरामद किया है, जिसमें हथियार और गोला-बारूद था। बीएसएफ ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि यह बैग ड्रोन के माध्यम से यहां पहुंचाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 136 बटालियन की तरफ से एक सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें कुछ इनपुट मिली थी, जिसके बाद यह प्रयास शुरू किए गए। जीरो लाइन के बिल्कुल पास एक बड़ा बैग देखा गया। जब उसकी जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में गोला बारूद भरा हुआ था। बीएसएफ जवानों ने तुरंत इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

बैग में से 3-47 व 6 खाली मैगजीन, 5 रूक्क-5 (मिनी ्र्य-47) व 5 खाली मैगजीन, 3 पिस्टल व 6 खाली मैगजीन बरामद की। इसके अलावा बैग में 30 बोर की 100 गोलियां और 5.56 रूरू की 100 गोलियां बरामद हुई हैं।

इतनी अधिक मात्रा में हथियारों की खेप पंजाब भेजने का मकसद माहौल खराब करना ही है। पाक में बैठे आतंकी पंजाब में नशातस्करों व गैंगस्टरों का प्रयोग करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बीते दिनों लगातार भेजे जा रहे ड्रोन सिर्फ क्चस्स्न का ध्यान भटकाने के लिए हो सकते हैं। पाकिस्तान में बैठे तस्कर व आतंकी, ध्यान भटका कर भारी मात्रा में हथियार व हेरोइन की खेप को ही पंजाब में भेजने की कोशिश में लगे हैं।

केंद्रीय एजेंसियों का भी मानना है कि पाकिस्तान अपना ध्यान अब जम्मू-कश्मीर से हटाकर पंजाब की तरफ करना चाहता है। जम्मू-कश्मीर में सख्ती बढऩे के बाद पाक ने यह फैसला लिया है। यही कारण है कि पंजाब में आतंक फैलाने के लिए ही पाकिस्तान काफी अधिक फंडिंग कर रहा है। इतना ही नहीं, तस्करी के रूट को अपनाकर अब आतंक फैलाया जा रहा है, जिसे नार्को-टेरर का नाम दिया गया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News