नई दिल्ली। उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी भाजपा नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला है। भाजपा नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या के वनतारा रिजॉर्ट को सीएम धामी के निर्देश के बाद आधी रात को धवस्त कर दिया गया। रिजॉर्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की थी।
पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या सहित मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिर$फ्तार किया है। इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120-क्च के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के द्वारा सख्ती से पूँछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अंकिता को पहले शराब पिलाई और फिर हत्या कर दी और इसके बाद उसका शव चीला नहर में फेंक दिया।
बताया जाता है कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थीं और गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं। 19 सितंबर को अंकिता लापता हो गई थी। इसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बाद में लड़की के दोस्तों से हुई बातचीत में पुलिस को पता चला कि रिजॉर्ट के मालिक और किसी कर्मचारी ने लड़की को किसी विशेष गेस्ट को विशेष सेवा ऑफर करने की बात की गई। अंकिता ने मना किया और इसके बाद वह गायब हो गईं।