भिण्ड। कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक मरीज को ठेले पर लेकर जा रहे थे। इससे मध्यप्रदेश की शिविराज सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। प्रदेश सरकार ने तीन स्थानीय पत्रकारों पर धोखाधड़ी, दो वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
कुंजबिहारी कौरव, अनिल शर्मा और एनके भटेले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भिंड के जि़ला कलेक्टर सतीश कुमार एस द्वारा गठित राजस्व और स्वास्थ्य विभागों की एक जांच टीम ने कहा कि परिवार ने एम्बुलेंस के लिए कोई कॉल नहीं किया था। जांच टीम ने कहा कि परिवार बुजुर्ग व्यक्ति ज्ञान प्रसाद विश्वकर्मा को पहले एक निजी अस्पताल में ले गया था, न कि किसी सरकारी अस्पताल में।
एफआईआर में कहा गया है कि उनकी रिपोर्ट कई मामलों में झूठी और निराधार है। लेकिन, बीमार व्यक्ति के बेट और बेटी का कहना है कि फोन कॉल के बावजूद एम्बुलेंस नहीं मिली और उसके बाद उन्हें ठेले को 05 किमी तक धकेलना पड़ा। घटना भिंड जि़ले के दबोह कस्बे के पास लहर की है। परिवार क्षेत्र के गांव मारपुरा का रहने वाला है।