Monday, November 25, 2024
Homeविविध समाचारसीजीएसटी ने 68 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, सात फर्मों पर मामला...

सीजीएसटी ने 68 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, सात फर्मों पर मामला दर्ज

रायपुर। केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की टीम ने रायपुर में 68.04 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में सात फर्मों के खिलाफ अलग-अलग मामला दजऱ् किया गया है। आरोप है कि ये फर्म माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहे थे।

सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता के अनुसार, जीएसटी के तहत नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट जारी करने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत सीजीएसटी के रायपुर कार्यालय ने 21 सितम्बर को सात फर्मों के खिलाफ मामले दजऱ् किए हैं। इनसे 68.04 करोड़ की कर चोरी का खुलासा हुआ है। जिन फर्मोंं पर मामला दजऱ् हुआ है, उनमें बिजोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, देवी ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेज, कुमार ट्रेडर्स और सिंह ब्रदर्स का नाम शामिल है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News