Sunday, November 24, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारछत्तीसगढ़ के 108 स्थानों पर बहुमूल्य खनिज सम्पदा होने की हुइ पुष्टि

छत्तीसगढ़ के 108 स्थानों पर बहुमूल्य खनिज सम्पदा होने की हुइ पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के एक तथा राष्ट्रीय स्तर के तीन संस्थानों की पिछले चार-पांच के दौरान प्रदेश में किए गए 200 से अधिक सर्वे की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हीरा, सोना, लीथियम और टिन समेत 10 से अधिक धातुओं के बड़े भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। बहुमूल्य तथा उपयोगी खनिज के अलग-अलग जि़लों में 108 ब्लॉक (स्थान) चिन्हित किए गए हैं।

इनमें से 53 ब्लॉक में चालू वित्तीय वर्ष (2022-23) में ही खनन के टेंडर या तो जारी कर दिए गए, या फिर होने वाले हैं। इनमें से 10 ब्लॉक के लिए नोटिस इंवाइटिंग टेंडर (एनआईटी) भी जारी कर दिए गए। छत्तीसगढ़ के खनिज विभाग ने राज्य में खनिज की उपलब्धता और सरकार की नीतियों पर वर्कशॉप की थी। इसमें देशभर के निवेशक, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शामिल हुए।

सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में हीरे के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगह हीरे की मौज़ूदगी प्रमाणित हुई है। इसी तरह, सोने के बड़े-छोटे भंडारों का महासमुंद और जशपुर के अलावा कांकेर में भी पता चला है। सुकमा में लीथियम के भंडार की पुष्टि ने सरकारी तौर पर नई उम्मीद जगाई है, क्योंकि लीथियम का इस्तेमाल अभी मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरियों में हो रहा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News