Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशगौ-शालाओं में बिजली फिटिंग के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार

गौ-शालाओं में बिजली फिटिंग के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार

सागर। सागर जि़ले की 25 गौ-शालाओं में बिजली फिटिंग के नाम पर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। इन गौ-शालाओं में बिजली फिटिंग के लिए 1.16 करोड़ का ठेका, भंडार क्रय नियम का पालन किए बिना ही दे दिया गया। गौ-शालाओं में बिजली फिटिंग में न तो कहीं ठीक तरह से लाइन डाली गई और न ही बोर्ड-स्विच लगाए गए।

इसके बाद भी बिजली फिटिंग के नाम पर 1.16 करोड़ रुपए का खर्च होना दिखा दिया गया। पिछले वर्ष 19 $फरवरी को गौ-शाला विद्युतीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। यह पूरा मामला तत्कालीन जि़ला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले के कार्यकाल का है। उन्होंने शासन के भंडार क्रय नियम की अनदेखी कर मनमाफिक ढंग से निजी ठेकेदार को काम दे दिया। कार्य में इतनी लापरवाही बरती गई कि गौ-शाला के अंदर दीवारों के सहारे यहाँ-वहाँ बिजली के तार अभी भी लटक रहे हैं।

यहाँ-वहाँ लटके हुए हैं बिजली के तार

सीहोरा स्थित गौ-शाला में पिछले वर्ष बिजली फिटिंग का काम किया गया। यहाँं लोहे के गार्डर के सहारे प्लास्टिक के पाइप से फिटिंग की गई है। जिसमें पाँच पंखे लगे हैं। बिजली के तार भी दीवारों के सहारे यहाँ-वहाँं लटके हुए हैं। ठीक तरह से बोर्ड लगाकर स्विच नहीं लगाए गए। बताया जाता है कि डीपी के पास जाकर तार जोडऩा पड़ता है, तब जाकर गौ-शाला की लाइट चालू होती है। यही स्थिति अन्य गौ-शालाओं की है।

नहीं मिली वेरिफिकेशन रिपोर्ट

भ्रष्टाचार की जांच करा रहे तत्कालीन ज्वाइंट कमिश्नर के.के. शुक्ला ने गड़बड़ी सामने आने के बाद बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर 25 गौ-शालाओं में किए गए बिजली फिटिंग के कामों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि मौ$के पर जाकर देखा जाए कि बिजली की फिटिंग व इलेक्ट्रिक सामान ठीक तरह से लगाया गया या नहीं, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी 06 माह में भी इसकी जांच कर वेरिफिकेशन रिपोर्ट ज्वाइंट कमिश्नर को नहीं सौंप पाए हैं।

कुछ दिन पहले ही ज्वाइंट कमिश्नर के.के. शुक्ला रिटायर्ड हो गए हैं। पूर्व जि़ला पंचायत अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह भी गौ-शालाओं में हुई इस गड़बड़ी की शिकायत अपर प्रमुख सचिव से कर चुकी हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि 15वें वित्त की राशि से स्वीकृत गौ-शालाओं में बिजली फिटिंग, उर्वरक खाद व अन्य कार्य किए गए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News