जबलपुर। रांझी के नानक नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क में गुरुवार को देर शाम एक मगरमच्छ घूम रहा था। मगरमच्छ को देखकर मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाई और टॉर्च के सहारे मगरमच्छ को पकडऩे का प्रयास करने लगे और फंदा बनाकर उसके मुँह को कस दिया तथा उसे कपड़े से ढक दिया।
इससे पहले लोगों न सड़क पर मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन विभाग की रेस्क्यू टीम मौ$के पर नहीं पहुंची। जिसके कारण लोगों ने ही खुद हिम्मत जुटाई। आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत जेडब्लूएम फुंदी लाल गोटिया ने और मोहल्ले के अन्य लोगों ने सबसे पहले मगरमच्छ को पकडऩे हेतु फंदा बनाया।
फंदा बनाने के बाद सबसे पहले मगरमच्छ के मुंह में फंदा डाला, लेकिन मगरमच्छ फंदे में नहीं आ पाया। लगभग 01 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फंदे में आखिरकार मगरमच्छ फंस गया। जिसके बाद उसके ऊपर से कपड़ा ढक दिया गया। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली और देर से पहुँचे वन विभाग के कर्मियों को मगरमच्छ सौंप दिया।
नाले स आते हैं मगरमच्छ
स्थानीय लोगों का कहना है कि साईंधाम कॉलोनी मानेगांव मेें नाले से बरसात में पानी आने के कारण मगरमच्छ सड़कों पर आ जाते हैं, क्योंकि नाला सोनपुर तालाब में मिलता है। वही सोनपुर तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं।