Wednesday, November 27, 2024
Homeजनजागरणमानवीय और सांस्कृतिक मूल्यों को हमें पुन: स्थापित करना है: अजय अवस्थी

मानवीय और सांस्कृतिक मूल्यों को हमें पुन: स्थापित करना है: अजय अवस्थी

अलवर, राजस्थान। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 15-16 जुलाई को पंचायत भवन, ग्राम-भूपखेड़ा, जि़ला-अलवर में 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में ‘माँ’-गुरुवर के जयकारे लगवाए गए।  

समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी ने कहा कि ”इस कार्यक्रम में यहाँ उपस्थित सभी लोगों को परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान किया है। आज हमने 24 घंटे का जो श्री दुर्गाचालीसा का अखण्ड पाठ किया, वह कोई साधारण पाठ नहीं है, इसमें अलौकिक ऊर्जा समाहित है और उस ऊर्जा से निश्चित ही हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आयेगा। अगर आपने संकल्प ले लिया कि हे माँ, मैं नशामुक्त होना चाहता हूँ, मैं आज से शराब नहीं पियूँगा, कोई भी नशा नहीं करूँगा, तो निश्चय ही आपको आत्मशक्ति मिलेगी और आप नशा छोड़कर सुख-शांति-समृद्धि प्राप्त करेंगे। इस दिव्य अनुष्ठान में जहाँ पर माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा और परम पूज्य सद्गुरुदेव महाराज की दिव्य ऊर्जात्मक छवि स्थापित है, उनके समक्ष कोई भी संकल्प लेकर आप लोग नवजीवन में कदम रख सकते हैं। 

मेरे भाइयों-बहनों, आज जिस युग में हम जी रहे हैं, वह मानवीय मूल्यों के पतझड़ का युग है, सांस्कृतिक मूल्यों के क्षरण का युग है। अर्थात् मानवीय और सांस्कृतिक मूल्य समाप्त होते जा रहे हैं, जिसे बचाने का दायित्व हमारे ऊपर है और इस दायित्व का निर्वहन हमें करना ही पड़ेगा। इन दोनों मूल्यों को हमें पुन: स्थापित करना है।

उद्बोधनक्रम के पश्चात् सभी भक्तों ने शक्तिजल और प्रसाद प्राप्त करके जीवन को धन्य बनाया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News