Sunday, November 24, 2024
Homeक्राईम न्यूज़शराब घोटाला मामले में ईडी ने अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

शराब घोटाला मामले में ईडी ने अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। गुरुग्राम स्थित ह्यबडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हंै अमित अरोड़ा। शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा यह छठी गिरफ्तारी है। अधिकारियों के मुताबिक, अरोड़ा को मंगलवार रात धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की प्राथमिकी के बाद यह मामला दर्ज किया था।

सीबीआइ ने इस मामले में हाल ही में दायर आरोपपत्र में दावा किया है कि अमित अरोड़ा और दो अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं और वे आरोपी नौकरशाहों के लिए शराब लाइसेंस धारियों से जुटाए गए धन के अवैध वित्तीय प्रबंधन एवं हेराफेरी करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

ईडी ने भी पिछले सप्ताह इस मामले में अपना पहला आरोपपत्र (अभियोजन शिकायत) दायर किया था, जिसमें गिर$फ्तार व्यवसायी समीर महेंद्रू, उसकी कंपनी इंडोस्पिरिट तथा कुछ अन्य कंपनियों को नामजद किया गया है। जांच आगे बढऩे के साथ दोनों एजंसियों की ओर से अदालत के समक्ष इस तरह की और शिकायतें दर्ज करने की उम्मीद है।

सीबीआइ ने दिनेश अरोड़ा को भी मामले में सरकारी गवाह बनाया है। दिनेश अरोड़ा ने एक मजिस्ट्रेट के सामने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया था और जांच में मदद करने के लिए एक विशेष अदालत से उन्हें माफी मिली थी। सीबीआई ने अगस्त में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कई जगहों पर छापेमारी की थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News