Sunday, November 24, 2024
Homeविविध समाचारमनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने की छापामार कार्यवाई, 17 करोड़...

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने की छापामार कार्यवाई, 17 करोड़ कैश ज़ब्त

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में शनिवार को मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटर्स के 06 ठिकानों पर छापे डाले। इसमें 17 करोड़ रुपए कैश ज़ब्त किया गया है। ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत डाले गए। यहां 2000, 500 और 200 रुपए के नोटों के बंडल मिले।

ईडी की कार्रवाई मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी ‘ई-नगेट्स और इसके प्रमोटर आमिर खान और अन्य के ठिकानों की गई।

ईडी के अनुसार, फेडरल बैंक ने सबसे पहले कंपनी के ख़्िाला$फ कोलकाता के कोर्ट में शिकायत की थी। इसके बाद $फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस ने कंपनी और इसके प्रमोटर्स के ख़्िाला$फ एफआईआर दजर्ऱ् की थी।

आरोप है कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लॉन्च किया था। शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमीशन दिया। लोगों के वॉलेट्स में आया पैसा भी आसानी से निकला। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और लोग ज़्यादा कमीशन के लिए बड़ी रकम लगाने लगे। जब लोगों से बड़ी रकम कंपनी को मिल गई तो इस ऐप से पैसों की निकासी अचानक रोक दी गई।

इसके पीछे एक ही तर्क दिया गया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और सरकारी एजेंसियों की जांच के कारण निकासी रोकी गई है। इसके बाद ऐप सर्वर से सारा डेटा हटा दिया गया, इसमें प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन भी शामिल है। इसके बाद यूजर्स को धोखाधड़ी समझ में आई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News