जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की सिंगल बेंच ने राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि आगामी 03 महीने के अंदर ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए $कानून बनाने की पहल की जाए। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग के चलते देश के युवा आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं। लिहाजा, सरकार और इंतज़ार न करते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने की पहल करे। इस मामले में अगली सुनवाई अब 30 नवंबर को होगी।
एक केस की सुनवाई दिए यह निर्देश
ऑनलाइन गैंबलिंग में लगभग 08.30 लाख रुपए गंवा चुके सिंगरौली जि़ले के सनत कुमार की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देशित किया। सनत कुमार पर आरोप है कि उसने अपने नाना के 08 लाख 51 हज़ार रुपए अवैध तरीके से बैंक से निकाले और आईपीएल के सट्टे एवं ऑनलाइन गैंबलिंग में लगा दिया। सनत कुमार के खिलाफ सिंगरौली थाने में धारा- 420 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है। उसे दिसंबर 2021 को गिर$फ्तार किया गया था। वहीं, राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता जीपी सिंह ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव का शपथपत्र कोर्ट में पेश किया।